शेयर बाजार में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 572.05 रुपये तक चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है और सुबह 9:38 बजे यह 2.59% की मजबूती के साथ 570.85 रुपये पर है। बुधवार को कंपनी का शेयर 556.45 रुपये पर बंद हुआ था।
कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में हैपेटाइटस बी की दवा बाराक्ल्यूड (Baraclude) को लेकर ब्रिस्टल मेयर्स स्क्यूब ( Bristol-Myers Squibb) से पेटेंट की लड़ाई जीत ली है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2010)
Add comment