तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सोमवार, 03 जून के एकदिनी कारोबार में एशियन पेंट्स (Asian Paints), हैवेल्स इंडिया (Havells India) के शेयर खरीदने और यस बैंक (Yes Bank) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि एशियन पेंट्स को 1400/1405 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1420, 1426, 1434 और 1440 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 1390/1385 रुपये रखें।हैवेल्स इंडिया के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 745-744 रुपये के करीब खरीदें और 740/738 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 752-755 और 758-760 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
सिमी ने कहा है कि यस बैंक को 148-150 रुपये के करीब बेचें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 145, 142 और 139 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 152/153 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 जून 2019)
Add comment