तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार, 04 जून के एकदिनी कारोबार में एसीसी (ACC), जस्ट डायल (Just Dial) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि एसीसी को 1722-1720 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1730, 1738 और 1745-50 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 1710/1705 रुपये रखें।जस्ट डायल के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 790/785 रुपये के करीब खरीदें और 770/765 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 810, 824 और 830-835 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
मारुति सुजुकी के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 7000-6990 रुपये के करीब खरीदें और 6975/6970 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 7030, 7047, 7058-7065 और 7090 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 जून 2019)
Add comment