एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (15 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए अवंती फीड्स (Avanti Feeds), इप्का लैब (Ipca Lab), न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और आवास फाइनेंशियर्स (AAVAS Financiers) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने अवंती फीड्स (530.40) को 545.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 519.00 रुपये रखने के लिए कहा है। इप्का लैब (1136.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,185.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,098.00 रुपये होगा। न्यू इंडिया एश्योरेंस (158.05) को 165.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 155.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इंडियन ऑयल (136.85) को 145.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 130.00 रुपये का है। उन्होंने आवास फाइनेंशियर्स (1596.15) को 1645.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1558.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 नवंबर 2019)
Add comment