एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (13 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए एसएमएल इसुजु (SML Isuzu), बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing), ऐस्टर डीएम (Aster DM), इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) और ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एसएमएल इसुजु (598) को 648 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 564 रुपये पर रखने के लिए कहा है। बॉम्बे डाइंग (96.05) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 105 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 91 रुपये होगा। ऐस्टर डीएम (165.80) को 175 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 157 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इडेलवाइज फाइनेंशियल (95.05) को 102 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 91 रुपये का है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज (1,525.90) का शेयर 1,500 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,560 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 जुलाई 2021)
Add comment