आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में मंगलवार (13 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) और अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 15,750-15,775 के दायरे में खरीद कर 15,813-15,863 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 15,709 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को 1,036-1,039 के दायरे में खरीद कर 1,047.80-1,057 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,027.80 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में अशोक लेलैंड के लिए सलाह दी है कि इसे 125.50-126.50 के दायरे में खरीदें और 127.40-129 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 124.50 रुपये होगा।
सांघी इंडस्ट्रीज को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 57-58.50 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 64 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 53 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 जुलाई 2021)
Add comment