एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (30 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए भारती एयरटेल (Bharti Airtel), लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज (Laxmi Organic Industries), आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard), वेदांत (Vedanta) और नेशनल एल्युमिनियम (National Aluminium) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने भारती एयरटेल (593.95) को 613 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 583 रुपये पर रखने के लिए कहा है। लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज (420.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 450 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 395 रुपये होगा। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (1,557.70) को 1,600 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,518 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने वेदांत (292.50) को 305 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 285 रुपये का है। नेशनल एल्युमिनियम (85) का शेयर 93 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 79 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 30 अगस्त 2021)
Add comment