आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (27 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), एचसीएल टेक (HCL Tech) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 16,590-16,622 के दायरे में खरीद कर 16,657-16,705 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 16,553 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि एचसीएल टेक को 1,167-1,171 के दायरे में खरीद कर 1,178.80-1,189 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1158.70 रुपये होगा।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में बजाज फाइनेंस के लिए सलाह दी है कि इसे 6,956-6,964 के दायरे में खरीदें और 7,009-7,059 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 6,907 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 अगस्त 2021)
Add comment