आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में गुरुवार (13 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और जीएनएफसी (GNFC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए धामपुर शुगर (Dhampur Sugar), प्रेस्टीज (Prestige), एचईजी (HEG) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 18,250-18,282 के दायरे में खरीद कर 18,317-18,369 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 18,213 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। भारती एयरटेल को 730.50-732.50 के दायरे में खरीद कर 738.40-745.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 724.30 रुपये का है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि जीएनएफसी को 466-468 के दायरे में खरीद कर 471.30-475.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 462.30 रुपये होगा।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में धामपुर शुगर को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 339-345 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 374 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 327 रुपये का है। साथ ही इसने प्रेस्टीज को भी 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 488-494 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 535 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 467 रुपये का है। एचईजी को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 1,850-1,890 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 2,040 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1,790 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 जनवरी 2022)
Add comment