आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में बुधवार (12 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 3 दिनों के लिए आरसीएफ (RCF) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 18,110-18,142 के दायरे में खरीद कर 18,177-18,227 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 18,073 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को 2,461-2,465 के दायरे में खरीद कर 2,481-2,498 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,443.30 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में अदाणी पोर्ट्स के लिए सलाह दी है कि इसे 768-770 के दायरे में खरीदें और 776.40-784 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 761.30 रुपये होगा।
आरसीएफ को इसने 3 दिनों की अवधि के लिहाज से 79-81 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 85 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 76.70 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 जनवरी 2022)
Add comment