तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में आईटीसी (ITC), पटेल इंटीग्रेटेड (Patel Integrated), कैपिटल फर्स्ट (Capital First) और सेंचुरी प्लाई (Century Ply) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि आईटीसी (323) को छोटी मात्रा में 320-323 के स्तरों पर खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। सिमी ने इसके लिए 332, 339, 345 या फिर 350-355 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। साथ ही मध्य से लंबी अवधि तक 375-380 की उम्मीद रखें। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 310 या 305 रुपये रखें। पटेल इंटीग्रेटेड (90) को 89-90 के स्तरों के पास खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। सिमी ने इसके लिए 94, 94, 99 और यहाँ तक कि 103-105 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। साथ ही मध्य से लंबी अवधि तक इसके 125-135 तक चढ़ने की उम्मीद रखें। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 84 या 82 रुपये रखें।
कैपिटल फर्स्ट (667) को दोबारा कम मात्रा में 665-667 के स्तरों के पास खरीदें और 645-655 के स्तरों के पास एक बार फिर खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी अवधि में 678, 685, 694 और 700 तथा मध्य अवधि में 725-735 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 630 या 640 रुपये रखें। इसके अलावा सेंचुरी प्लाई (293) को कम मात्रा में 290-293 के स्तरों के पास खरीदें और दोबारा 280-285 के स्तरों के पास खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी अवधि में 303, 315, 325 और 332 तथा मध्य अवधि में 350-360 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 275 या 270 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 जुलाई 2017)
Add comment