तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare), इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) और क्लैरिएंट केमिकल्स (Clariant Chemicals) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि फोर्टिस हेल्थकेयर (194) को 190-194 के स्तरों के पास खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। सिमी ने इसके लिए 200, 205, 211, 214 और या फिर 200-225 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 186 या 180 रुपये रखें। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि इंद्रप्रस्थ गैस (1,100) को 1,090-1,100 के स्तरों के पास खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। सिमी ने इसके लिए 1126, 1140, 1160, 1185 और या फिर 1210-1225 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1076 या 1060 रुपये रखें।
क्लैरिएंट केमिकल्स (644) को कम मात्रा में 640-644 के स्तरों के पास खरीदें और दोबारा 630-635 के स्तरों के पास खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी अवधि में 658, 665, 672 और 680 तथा मध्य अवधि में 720-730 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 617 या 624 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 20 जून 2017)
Add comment