शेयर मंथन में खोजें

छोटी अवधि में हिकाल, सन फार्मा एडवांस और वी-गार्ड खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में हिकाल (Hikal), सन फार्मा एडवांस (Sun Pharma Advanced) और वी-गार्ड (V-Guard) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि हिकाल (223.05) को थोड़ी मात्रा में 223-220 के बीच खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। इस शेयर में 216-215 के स्तरों पर और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 235, 242 और यहाँ तक कि 250-255 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। साथ ही मध्य अवधि में यह 270-280 तक ऊपर चढ़ सकता है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 210 या 205 रुपये रखें। सन फार्मा (360.55) को कम मात्रा में 360 और 355 के बीच खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। इसमें 350-345 के करीब और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 372, 379, 386 और 390 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। साथ ही मध्य अवधि में इस शेयर के 440-450 तक चढ़ने की उम्मीद भी जतायी है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 340 या 335 रुपये रखें।
वी-गार्ड (189.30) को 189-187 के स्तरों के पास खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी अवधि में 194, 198 और 204 तथा मध्य अवधि में 210-220 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 180 या 178 रुपये रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 27 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"