तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) और सुबेक्स (Subex) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि साउथ इंडियन बैंक (30.90) को थोड़ी मात्रा में 31 और 30.50 के बीच खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। इस शेयर के 29 रुपये के स्तर तक गिरने पर इसमें और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 33, 35, 38 और यहाँ तक कि 40-42 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 27.50 या 27 रुपये रखें। सुबेक्स (10.95) को कम मात्रा में 10.95 और 10.75 के बीच खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। इसमें 10 के करीब और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 12.50, 13.50, 14.50/15 और यहाँ तक कि 17/17.50 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 9.40 या 8.90 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 जुलाई 2017)
Add comment