तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper), इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) और हिमाद्री स्पेशियलिटी (Himadri Speciality) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि हिंदुस्तान कॉपर को 69-67 रुपये के करीब खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। 64-62 रुपये तक गिरने पर इसमें और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 76, 82 और 87 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 60 रुपये रखें। इंजीनियर्स इंडिया को 180-181 रुपये के करीब खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। 175-176 रुपये तक गिरने पर इसमें और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 187, 192, 196 और 201 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 172 रुपये रखें। हिमाद्री स्पेशियलिटी को 165-169 रुपये के करीब खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। 157-160 रुपये तक गिरने पर इसमें और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 180, 186, 192, 197, 205 और 212 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 155 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2017)
Add comment