तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital), हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (Hindustan Construction), एग्रो टेक (Agro Tech) और अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि आदित्य बिड़ला कैपिटल (193.30) को मौजूदा स्तरों या 188-187 रुपये तक गिरने पर खरीदें। शुरू में इसका लक्ष्य 206-210 रुपये और इसके बाद 225, 237 और 245 रुपये रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 180 रुपये या 177 रुपये रखें। हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (37.75) को गिरावट आने पर 36/35 रुपये के ऊपर रहने तक खरीदें। इस सौदे में लक्ष्य 42, 45, 47 और 50 रुपये तथा घाटा काटने का स्तर 32 रुपये रखें। एग्रो टेक (554.50) को मौजूदा स्तरों या गिरावट आने पर 540-535 रुपये के ऊपर रहने तक खरीदें। इस सौदे में लक्ष्य 572, 585, 594, 605 और 610 रुपये तथा घाटा काटने का स्तर 528 रुपये या 534 रुपये रखें। अदाणी एंटरप्राइजेज (140.50) को मौजूदा स्तरों या गिरावट आने पर 137-136 रुपये के ऊपर रहने तक खरीदें। इस सौदे में लक्ष्य 148, 152, 156 और 160 रुपये तथा घाटा काटने का स्तर 134 रुपये या 132 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 नवंबर 2017)
Add comment