तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में हिंदुस्तान ऑयल (Hindustan Oil), गुजरात नर्मदा वैली (Hindustan Valley) और स्टर्लिंग टूल्स (Sterling Tools) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि हिंदुस्तान ऑयल (128.45) को मौजूदा स्तरों या 124-122 रुपये तक गिरने पर खरीदें। शुरू में इसका लक्ष्य 138-145 रुपये और इसके बाद 155-160 रुपये रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 118 रुपये या 115 रुपये रखें। गुजरात नर्मदा वैली (448.70) को गिरावट आने पर 440-435 रुपये के ऊपर रहने तक खरीदें। इस सौदे में शुरुआती लक्ष्य 462-475 रुपये और फिर 490-495 रखें तथा घाटा काटने का स्तर 420 रुपये रखें। स्टर्लिंग टूल्स (299) को मौजूदा स्तरों या गिरावट आने पर 290-285 रुपये के ऊपर रहने तक खरीदें। इस सौदे में लक्ष्य 322-338-345 और 355 रुपये तथा घाटा काटने का स्तर 277 रुपये या 272 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 नवंबर 2017)
Add comment