तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में श्री सीमेंट (Shree Cement), जीएम ब्रेवरीज (GM Breweries), ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) और डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि श्री सीमेंट (16,450) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 16,300-16,250 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदें। सिमी ने इस सौदे में 16,850, 17,000, 17,200 और 17,500-17,700 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 16,000/15,950 रुपये रखें। जीएम ब्रेवरीज (544) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 540-536 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदारी करें। सौदे में 555-565, 575-580 और 595-600 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 528-524 रुपये रखें।
सिमी ने कहा है कि ओबेरॉय रियल्टी (490) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 485-475 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदें। सिमी ने इस सौदे में 510-515, 525-534 और 545-554 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 470/465 रुपये रखें। डीसीएम श्रीराम (394) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 385-378 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदारी करें। सौदे में 420-425, 440-445 और 455-460 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 370-365 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 फरवरी 2019)
Add comment