शेयर मंथन में खोजें

छोटी अवधि में अशोक लेलैंड, जुबिलेंट फूडवर्क्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और वोकहार्ट खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और वोकहार्ट (Wockhardt) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि अशोक लेलैंड (93) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 90/89 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदें। सिमी ने इस सौदे में 97-99, 101-105 और 108-112 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 86/85 रुपये रखें।

जुबिलेंट फूडवर्क्स (1,370) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 1,360-1,350 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदारी करें। सौदे में 1,398-1,405, 1,415-1,425 और 1,445-1,455 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1340/1335 रुपये रखें।

सिमी ने कहा है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (91) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 88-87 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदें। सिमी ने इस सौदे में 94/95, 97-98 और 102-105 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 86/85 रुपये रखें।

वोकहार्ट (439) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 425-420 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदारी करें। सौदे में 455-60, 468-475 और 490-510 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 410/400 रुपये रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 12 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"