
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक आज उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद मानक सूचकांक निफ्टी 50 109 अंकों की बढ़त के साथ 23437 (0.5%) के स्तर पर बंद हुआ।
खरीदारी के टिकाऊ रुझान की वजह से निफ्टी मिडकैप (0.7%) और स्मॉलकैप (1.1%) सुचकांक ने शानदार प्रदर्शन किया। अमेरिकी टैरिफ को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच वैश्विक बाजार के संकेत सपाट से नकारात्मक होने के बावजूद भारतीय बाजार ने लचीलेपन का प्रदर्शन किया।
सकारात्मक निवेशक भावना को भारत के उम्मीद से बेहतर खुदरा मुद्रास्फीति (सीपीआई) के आँकड़ों का समर्थन मिला, जो नरम होकर फरवरी में 3.61% के मुकाबले मार्च में 6 साल के निम्न स्तर 3.34% पर आ गया। इसके अलावा एफआईआई कल इस महीने में पहली बार शुद्ध खरीदार रहे, उन्होंने 6000 करोड़ रुपये बाजार में डाले।
क्षेत्रीय स्तर पर, लगातार तीसरे सत्र में बढ़त जारी रखते हुए बैंकिंंग स्टॉक में स्मार्ट रैली देखने को मिली, क्योंकि खुदरा महँगाई में नरमी आने से आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद बढ़ गयी है।
दूसरी तरफ, टैरिफ संबंधी चिंताओं के कारण ऑटो, फार्मा और हेल्थकेयर सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। निवेशक आज देर शाम जारी होने वाली अमेरिकी अर्थव्यवस्था के स्टेटस, व्यापार टैरिफ के असर और ब्याज दरों की भविष्य की दिशा पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की टिप्पणी पर नजर रखेंगे।
हमें अमेरिका-भारत व्यापार समझौते में तरक्की के आधार पर भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक तेजी जारी रहने की उम्मीद है क्योंकि दोनों देशों द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के पहले हिस्से में संदर्भ की शर्तों पर दस्तखत कर दिये हैं।
हालाँकि चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते टैरिफ युद्ध ये कुछ अस्थिरता बनी रह सकती है। इसके अलावा, बाजार इन्फोसिस, एचडीएफसी एएमसी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस समेत आगामी चौथी तिमाही के नतीजों पर करीबी से नजर रखेगा।
(शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment