एकेडमी ऑफ प्रैक्टिक्ल टेक्निकल एनालिसिस रिसर्च एंड ट्रेनिंग (ऐप्टार्ट) ने आज सोमवार को 2-3 हफ्तों की छोटी अवधि के लिए बीएफ यूटिलिटीज (BF Utilities) में खरीदारी की सलाह दी है।
ऐप्टार्ट (APTART) की सलाह है कि बीएफ यूटिलिटीज को 1100-1070 रुपये के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसका लक्ष्य 1300 रुपये का है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1024 रुपये पर रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2010)
Add comment