भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स ने आज नौ हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। सेंसेक्स 330 अंकों की मजबूती के साथ 9,004 पर रहा। निफ्टी 93 अंकों की बढ़त के साथ 2,771 पर बंद हुआ। मजबूत वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार आज सुबह बढ़त के साथ खुले। मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मौद्रिक नीति 2008-09 की तीसरी तिमाही की समीक्षा रिपोर्ट जारी की। आरबीआई ने रेपो दर, रिवर्स रेपो दर और सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है। साल 2008-09 के लिए जीडीपी विकास दर के अनुमान को 7.5-8% से घटा कर 7% किया गया है। रिपोर्ट में महँगाई दर के मार्च के अंत तक घट कर 3% से कम हो जाने का अनुमान लगाया गया है। इससे पहले महँगाई दर के लिए 7% का अनुमान लगाया गया था। महंगाई दर के अनुमान में कमी होने की खबर से बाजार का उत्साह बढ़ता नजर आया। कारोबीरी हफ्ते के पहले दिन बीएसई सेंसेक्स 3.8% की उछाल के साथ बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.62% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.34% की हल्की मजबूती आयी। धातु सूचकांक में 5.5%, पावर सूचकांक में 4.6%, टीईसीके सूचकांक में 4.4%, आईटी सूचकांक में 4%, तेल-गैस सूचकांक में 3.3%, बैंकिंग सूचकांक में 2.9%, रियल्टी सूचकांक में 2% और ऑटो सूचकांक में 1.7% की उछाल आयी। आज कैपिटल गुड्स, पीएसयू, हेल्थकेयर,एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में भी मजबूती आयी।
यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 11.8%, रिलायंस इन्फ्रा में 11%, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 7%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 6.4%, सन फार्मा में 6%, एनटीपीसी में 5.9%,रैनबैक्सी लेबोरेटरीज में 5.9%, विप्रो में 5.7%, भारती एयरटेल में 5.2% और जयप्रकाश एसोसिएट्स में 5% की मजबूती आयी। आईसीआईसीआई बैंक, बीएचईएल, एसबीआई, टाटा पावर, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील में 3% से अधिक की बढ़त रही। आज ओएनजीसी में 3.8% और लार्सन एंड टुब्रो में 0.4%, की गिरावट आयी।
धातु सूचकांक में 5.5% की मजबूती आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल जिंदल स्टील में रही, जो कि 97.45 रुपये या 12.5% की मजबूती के साथ 875..50 रुपये पर रहा। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 11.8%, हिंदुस्तान जिंक में 9%, सेसा गोवा में 6.5%, जेएसडब्लू स्टील में 3.9%, टाटा स्टील में 3.6% और सेल में 3% की मजबूती आयी।
पावर सूचकांक में आज 4.6% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में रिलायंस इन्फ्रा में 11%, एनटीपीसी में 5.9%, सीमेंस में 5%, बीएचईएल में 4.6%, और एबीबी में 4.6% की उछाल आयी।
आईटी सूचकांक में 4% की मजबूती रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त ओरेकल में रही, जो कि 76.55 रुपये या 15.6% की मजबूती के साथ 566.10 रुपये पर रहा। रोल्टा इंडिया में 12%, विप्रो में 5.7%, एचसीएल टेक्नॉलॉजीज में 5%, ऐपटेक में 4% और इन्फोसिस में 3.9% की मजबूती आयी।
तेल और गैस सूचकांक में 3.3% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज में 6.4%, कैर्न इंडिया में 6%, एस्सार ऑयल में 5.5%, भारत पेट्रोलियम में 5%, और रिलायंस पेट्रोलियम में 4% की उछाल आयी।