एडुकॉम्प सॉल्यूशंस के कंसोलिडेटेड लाभ में 61.4% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी द्वारा घोषित किये गये कंसोलिडेटेड नतीजों के अनुसार कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (पीएटी) अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 31.83 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का पीएटी 19.72 करोड़ रुपये था। हालांकि एडुकॉम्प सॉल्यूशंस की आमदनी में इस दौरान बढ़ोतरी हुई है।
साल 2008 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 191.13 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 88.26 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 1.53% की कमजोरी के साथ 1720.70 रुपये पर रहा।