बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में दवा निर्माण क्षेत्र की कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर भाव में कमजोरी दिख रही है। सुबह के कारोबार में एक समय 134.20 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव सुबह 11.35 बजे 23% की कमजोरी के साथ 144.80 रुपये पर है। इससे पहले बीएसई में मंगलवार के कारोबार में भी ग्लेनमार्क का शेयर 181.50 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद 7.22% की गिरावट के साथ 188.15 रुपये पर रहा था। ग्लेनमार्क फार्मा के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान मुनाफे में 70.9% की कमी आयी है।
कंपनी द्वारा घोषित किये गये कंसोलिडेटेड नतीजों के अनुसार कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (पीएटी) अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 81.43 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का पीएटी 280.02 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि इस दौरान इसकी आय में भी कमी आयी है। दिसंबर 2008 में खत्म तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा की आय 590.62 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 682.11 करोड़ रुपये रही थी।