टाटा कम्युनिकेशंस के लाभ में 203% की भारी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 80.95 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 26.71 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आमदनी में भी वृद्धि हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में इसे 1022.73 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 922.64 करोड़ रुपये रही थी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर भाव 472 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद सुबह 11.31 बजे 0.7% की हल्की उछाल के साथ 463.35 रुपये पर था।