बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में रिलायंस पावर के शेयर भाव में बढ़त का रुख है। कंपनी का शेयर भाव आज के कारोबार में 109 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद सुबह 11.37 बजे 3.6% की बढ़त के साथ 106.35 रुपये पर था। अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर ने झारखंड में तिलैया में 4000 मेगावॉट की विद्युत परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगायी है।
गौरतलब है कि इस परियोजना के लिए पाँच समूहों की ओर से बोली लगायी गयी थी और 1.77 रुपये प्रति यूनिट की बोली के साथ रिलायंस पावर की बोली सबसे कम रही है। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन जल्दी ही परियोजना के विजेता के नाम की आधिकारिक घोषणा करेगा।