बैंक ऑफ बड़ौदा के लाभ में कारोबारी साल 2008-09 की तीसरी तिमाही में 41.3% की वृद्धि दर्ज की गयी है। बैंक का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 708.37 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 501.05 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की आय में भी बढ़ोतरी हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में इसे 4954.49 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 3620.18 करोड़ रुपये रही थी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर भाव 251 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 1.54 बजे 2% की उछाल के साथ 249.35 रुपये पर था।