फार्मा क्षेत्र की कंपनी ल्यूपिन के लाभ में 48% की कमी आयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 88.14 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 170.28 करोड़ रुपये था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 547.05 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद दोपहर 3.10 बजे 1.3% की गिरावट के साथ 558.05 रुपये पर था।
इस दौरान कंपनी की आय में भी कमी आयी है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में इसे 742.22 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 747.05 करोड़ रुपये रही थी।