इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (आईडीएफसी) के लाभ में 13% की गिरावट आयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 172.67 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 198.66 करोड़ रुपये था। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 794.46 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी की आय 691.91 करोड़ रुपये रही थी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज कंपनी का शेयर भाव 4.5% की कमजोरी के साथ 56.40 रुपये पर था।