![](/plugins/content/valaddthis/valaddthis/images/addthis-long.gif)
शेयर बाजार में जारी गिरावट से जहाँ आम निवेशक सहमा हुआ है, वहीं निप्पॉन इंडिया ने निप्पॉन इंडिया ऐक्टिव मोमेंटम फंड नाम से नयी योजना पेश की है। इसके नये फंड ऑफर (NFO) में आवेदन (subscription) 10 फरवरी से शुरू हो चुका है और निवेशक आगामी 24 फरवरी तक इस एनएफओ में पैसा लगा सकते हैं। इसके बाद 6 मार्च से यह निरंतर बिक्री और पुन: खरीद (रिपरचेज) के लिए खुल जायेगा।
इस फंड का मकसद बाजार में तेजी के रुझान का लाभ उठाने के साथ ही गिरावट के समय जोखिम को कम करना है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह फंड किस तरह काम करता है। दरअसल, नया फंड फैक्टर निवेश एक अनुशासित, नियम-आधारित दृष्टिकोण का पालन करता है, जो भावनात्मक निर्णय लेने और मानवीय पूर्वाग्रह को कम करता है। यह स्टॉक की मूलभूत विशेषताओं, कम अस्थिरता, गुणवत्ता, मूल्य, वृद्धि आदि पर निर्भर करता है। नया फंड ऑफर 'मोमेंटम' नामक कारक पर आधारित है। मोमेंटम का मतलब किसी शेयर की कीमत में समय के साथ एक ही दिशा में बने रहने की प्रवृत्ति है।
हालाँकि, बाजार के अचानक गिरने पर इसके साथ भी जोखिम है। उदाहरण के लिए, कोरोनावायरस महामारी के शुरुआत दौर में और वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान ऐसा हुआ था। इससे बचने के लिए फंड रणनीति तकनीकी और बुनियादी दोनों तरह के संकेतकों का उपयोग करेगी, जिससे गिरावट के दौरान जोखिम को कम किया जा सके। इससे पोर्टफोलियो का जोखिम कम होता है। इस फंड का मोमेंटम कारक इस विचार पर आधारित है कि जो परिसंपत्तियाँ पहले अच्छा कर चुके हैं, वे आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इस एनएफओ में 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं।
एनएफओ की अन्य जानकारी
अभिदान खुलने की तारीख-10 फरवरी
अभिदान बंद होने की तारीख- 24 फरवरी
योजना पुन: आरंभ- 6 मार्च
बेंचमार्क सूचकांक- निफ्टी500 टीआरआई
एक्जिट लोड- 1 साल के भीतर रिडेम्पशन पर 1%, उसके बाद कुछ नहीं
न्यूनतम निवेश- 500 रुपये
फंड मैनेजर- आशुतोष भार्गव और किंजल देसाई
(शेयर मंथन, 14 फरवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)