शेयर मंथन में खोजें

मई में देश के विनिर्माण क्षेत्र में विकास 31 महीने के उच्च स्तर पर पहुँचा

भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधि में मई में विस्तार जारी रहा, एस एंड पी ग्लोबल परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) 31 महीने के उच्च स्तर 58.7 पर आ गया, जो अप्रैल में 57.2 था। यह जानकारी गुरुवार (1 जून) को जारी आँकड़ों से पता मिली है। विनिर्माण सूचकांक अब लगातार 22 महीने 50 के प्रमुख स्तर से ऊपर रहा है। सूचकांक का 50 से ऊपर रहना गतिविधियों में वृद्धि को दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का सूचकांक संकुचन का संकेत है।

दो तिमाहियों में गिरावट के बाद चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर 6.1% हुई

सरकार ने बुधवार (31 मई 2023) को कहा कि पिछले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.2% रही और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर चौथी तिमाही में 6.1% रही। जनवरी-मार्च तिमाही में जीडीपी वृद्धि पिछली दो तिमाहियों में गिरावट के बाद बढ़ी है। तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में 4.5% की वृद्धि देखी गई। चौथी तिमाही का अनुमान एक साल पहले की समान अवधि में दर्ज 4% की वृद्धि दर को पीछे छोड़ देता है।

ग्राहकों के धन के दुरुपयोग के आरोप में कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग का पंजीकरण हुआ रद्द

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बुधवार (31 मई 2023) को ब्रोकरेज फर्म कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (KSBL) का पंजीकरण रद्द कर दिया। पंजीकरण रद्द करते हुए सेबी ने कहा कि कार्वी ग्राहकों के खातों से अपने खातों में धन हस्तांतरित करने में शामिल था। बदले में इस तरह के फंड ब्रोकरेज हाउस की समूह कंपनियों को हस्तांतरित किए गए थे। इसके अलावा, इसने ग्राहकों की प्रतिभूतियों को गिरवी रखकर धन जुटाया।

DGCA ने Go First के पट्टेदारों के विमान वापस लेने के अनुरोध पर लगाई रोक

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार (30 मई) को कहा कि संकटग्रस्त गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन के पट्टेदारों के विमानों को फिर से वापस लेने के अनुरोध को रोक दिया गया है और इसे खारिज नहीं किया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का रुख 2001 की एक वैश्विक संधि केप टाउन कन्वेंशन के संदर्भ में अहम समझा जा रहा है।

वित्त वर्ष 2020-23 में 500 रुपये के 91,110 नकली नोट पकड़े गए : रिजर्व बैंक रिपोर्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, बैंकिंग प्रणाली द्वारा पकड़े गए 500 रुपये मूल्यवर्ग के नकली मुद्रा नोटों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में 14.6% बढ़कर 91,110 हो गई है। दूसरी ओर, इसी अवधि के दौरान पकड़े गए 2,000 रुपये के नकली नोटों की संख्या 28% घटकर 9,806 हो गई।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"