मई में देश के विनिर्माण क्षेत्र में विकास 31 महीने के उच्च स्तर पर पहुँचा
भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधि में मई में विस्तार जारी रहा, एस एंड पी ग्लोबल परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) 31 महीने के उच्च स्तर 58.7 पर आ गया, जो अप्रैल में 57.2 था। यह जानकारी गुरुवार (1 जून) को जारी आँकड़ों से पता मिली है। विनिर्माण सूचकांक अब लगातार 22 महीने 50 के प्रमुख स्तर से ऊपर रहा है। सूचकांक का 50 से ऊपर रहना गतिविधियों में वृद्धि को दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का सूचकांक संकुचन का संकेत है।