सत्यम अब डॉव जोंस इंडिया सूचकांक से भी बाहर
सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज को अब डॉव जोंस इंडिया टाइटंस 30 सूचकांक से भी बाहर निकाल दिया गया है। डॉव जोंस इंडेक्सेज ने यह निर्णय सत्यम में हुए वित्तीय घपलों के चलते लिया। इस सूचकांक में सत्यम की जगह अब ऐक्सिस बैंक को रखा जायेगा। यह परिवर्तन मंगलवार 13 जनवरी, 2009 से प्रभावी होगा। डॉव जोंस इंडेक्सेज अमेरिकी समूह न्यूज कॉर्पोरेशन की कंपनी डॉव जोंस एंड कंपनी का हिस्सा है।