रिलायंस कम्युनिकेशंस में 6% से अधिक की तेजी
रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 2.22 बजे कंपनी का शेयर भाव 14.65 रुपये या 6.88% की मजबूती के साथ 227.50 रुपये पर था।
रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 2.22 बजे कंपनी का शेयर भाव 14.65 रुपये या 6.88% की मजबूती के साथ 227.50 रुपये पर था।
12.34: मंगलवार के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ करने के बाद इस समय भारतीय बाजारों में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। कभी सूचकांक लाल निशान में चले जाते हैं, तो कभी हरे निशान में। इस समय सेंसेक्स 23 अंक चढ़ कर 9,557 पर है, जबकि निफ्टी 3 अंकों की कमजोरी के साथ 2,919 पर है। बीएसई रियल्टी सूचकांक में 1.4% मजबूती है। तेल-गैस सूचकांक में करीब 1% गिरावट है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हल्की बढ़त है। सत्यम कंप्यूटर्स में 5.5%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 3.7%, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 3.5% और टाटा मोटर्स में 2.9% की मजबूती है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी में 1.5% की गिरावट है।
सत्यम कंप्यूटर आज एक अराजक कंपनी बन चुकी है। इसकी बागडोर ऐसे प्रबंधन के हाथों में है, जिसके पास कंपनी की महज 5% या उससे भी कम हिस्सेदारी है और बाकी निवेशकों का विश्वास यह प्रबंधन पूरी तरह खो चुका है। इसके बावजूद ऐसा जान पड़ता है कि यह प्रबंधन किसी भी तरह की जोड़-तोड़ से खुद को बचाये रखने की अंतिम कोशिशों में लगा है। अब यह साफ हो चुका है कि इस प्रबंधन ने न केवल अपने निवेशकों से, बल्कि खुद अपने निदेशक बोर्ड से कंपनी के बड़े-बड़े सत्यों को छिपाये रखा।
आज के बाजार के बारे में मेरा मानना है कि यह सपाट से सकारात्मक रह सकता है। कल हमारे शेयर बाजारों में जो मजबूती दिखी थी, वह जारी रह सकती है। कल के कारोबार में दोपहर बाद हमारे बाजारों में आयी तेजी के पीछे कई कारण हो सकते हैं।