आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में माइंडट्री (Mind Tree) का अगस्त फ्यूचर खरीदने और डीएलएफ (DLF) का अगस्त फ्यूचर बेचने की सलाह दी है।
माइंडट्री का अगस्त फ्यूचर 1296-1300 को खरीद कर इस सौदे में 1312 और 1340 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। वहीं इसमें स्टॉप लॉस यानी घाटा काटने का स्तर 1284 रुपये पर है, यानी खरीदारी के बाद भाव वहाँ तक गिरने पर सौदा निपटा देना है। माइंडट्री का एक लॉट 250 शेयरों का है।
डीएलएफ के अगस्त फ्यूचर को 108-108.50 के भाव पर बेचने के लिए कहा गया है। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 106.50 और 103.50 रुपये के हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 110.30 का है, यानी अगर बेचने के बाद भाव बढ़ कर इस स्तर तक आ जाये तो वापस खरीद कर सौदा निपटा दें। डीएलएफ का एक लॉट 2000 शेयरों का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 अगस्त 2015)