भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में 0.50% अंक की कटौती करने के बाद से ही तमाम बैंकों ने अपने ब्याज दर में कटौती की है।
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने आधार दर भले ही 9.3% कर दी हो लेकिन होम लोन लेने वाले ग्राहकों को 10% की दर से ब्याज चुकाना पड़ेगा। जो आधार दर से 0.7% अधिक है। इस तरह बैंक ने सिर्फ होम लोन की ब्याज दर में सिर्फ 0.20% की कटौती की है। बैंक ने एक करोड़ रुपये से अधिक राशि वाले मैक्सगैन होम लोन महिलाओं हेतु की ब्याज दर 9.75% है जिसमें केवल 0.20% की कमी होगी। वहीं अन्य ग्राहकों के लिए यह 10% पर ही अपरिवर्तित रहेगी।
(शेयर मंथन, 5 अक्टूबर 2015)