
ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज गुरुवार 09 फरवरी को एकदिनी कारोबार में बीएचईएल (BHEL) फरवरी कॉल और पावर ग्रिड (Power Grid) फरवरी कॉलके ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है।
- बीएचईएल फरवरी 160 कॉल को 3.4-3.5 रुपये में खरीदें
- बीएचईएलफरवरी 160 कॉल का लक्ष्य 5.5 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 2.2 रुपये पर रखने की सलाह
- पावर ग्रिड फरवरी 205 कॉल को 3.9-4.0 रुपये के बीच खरीदें
- पावर ग्रिड फरवरी 205 कॉल का लक्ष्य 6.5 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 2.5 रुपये रखें
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 09 फरवरी 2017)