आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में खरीदारी और भारत फोर्ज (Bharat Forge) में बिकवाली करने के लिए कहा है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी रिपोर्ट में निफ्टी मई फ्यूचर को 10745.00-10755.00 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 10798.00 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 10,727.00 बताया गया है।
साथ ही इसने एचडीएफसी बैंक मई फ्यूचर को 1976.00-1980.00 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 1992.40/2006.40 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,963.80 रुपये पर बताया गया है।
भारत फोर्ज मई फ्यूचर को 732.00-733.00 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में 725.8/718.70 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 739.70 रुपये पर बताया गया है।
ध्यान रखें कि यह सलाह मई फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 10 मई 2018)