अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने नेक्सटर सिस्टम्स (Nexter Systems) और लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) कंपनियों के साथ मिल कर एक समझौता किया है।
इन तीनों कंपनियों के कंसोर्टियम ने भारतीय सेना के माउंटेड गन सिस्टम (एमजीएस) आर्टिलरी कार्यक्रम के लिए यह समझौता किया है, जिसके तहत एलऐंडटी मुख्य ठेकेदार के रूप में काम करेगी। नेक्सटर भारत में एमजीएस आर्टिलरी प्रणाली के अंतिम इंटीग्रेशन और उत्पादन का हस्तांतरण एलऐंडटी को करेगी।
आज शेयर बाजार में अशोक लेलैंड के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.51% के नुकसान के सात 32.65 रुपये पर बंद हुआ।
एलऐंडटी के शेयर भाव में भी गिरावट रही। बीएसई में यह 0.66% की कमजोरी के साथ 1646.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 जून 2014)