
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने नयी स्कॉर्पियो बाजार में उतारी है।
यह नयी स्कॉर्पियो न्यू जनरेशन का हाइब्रिड वर्जन है। कंपनी की इस नयी गाड़ी में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोल़ॉजी भी मौजूद है। कंपनी की स्कॉर्पियो के इस नये वर्जन की कीमत 9.74 लाख रुपये से 14.01 लाख रुपये रखी गयी है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर बुधवार के 1,460.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 1,460.10 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 9.30 रुपये या 0.64% की गिरावट के साथ 1,451.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,485.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,092.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2016)