शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एनएसई (NSE) पर 124 शेयरों ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

आज सुबह से बाजार दबाव में है, जिसके कारण सेंसेक्स 38,000 के नीचे पहुँच गया है।

करीब 12.35 बजे सेंसेक्स 278.37 अंक या 0.73% की कमजोरी के साथ 37,998.26 पर है। वहीं निफ्टी इस समय 76.85 अंक या 0.67% की कमजोरी के साथ 11,421.05 पर है। इस बीच एनएसई (NSE) पर 124 शेयर ऐसे हैं, जो 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिर गये।
एनएसई पर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरने वालों में अमारा राजा (Amara Raja), द अनूप इजीनियरिंग (The Anup Engineering), बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries), कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) और कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) शामिल हैं।
इसके अलावा डीबी रियल्टी (D B Realty), एवरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries), इंडियाबुल्स वेंचर्स (Indiabulls Ventures), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), लिबर्टी शूज (Liberty Shoes) और टीवी टुडे नेटवर्क (TV Today Network) ने भी अपना 52 हफ्तों का निचला स्तर छू लिया है।
वहीं बीएसई 200 (BSE 200) के भी कई शेयर 52 हफ्तों के निचले भाव तक गिरे हैं। इनमें अमारा राजा, बॉश, कैडिला हेल्थकेयर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंडियाबुल्स वेंचर्स, आईडीबीआई, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस इन्फ्रा और श्रीराम सिटी यूनियन शामिल हैं। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)

Comments 

राकेश कुमार सिंह
0 # राकेश कुमार सिंह 2019-05-08 15:02
कब तक शेयर मार्केट इसी तरह गिरता रहेगा
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"