आज सुबह से बाजार दबाव में है, जिसके कारण सेंसेक्स 38,000 के नीचे पहुँच गया है।
करीब 12.35 बजे सेंसेक्स 278.37 अंक या 0.73% की कमजोरी के साथ 37,998.26 पर है। वहीं निफ्टी इस समय 76.85 अंक या 0.67% की कमजोरी के साथ 11,421.05 पर है। इस बीच एनएसई (NSE) पर 124 शेयर ऐसे हैं, जो 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिर गये।
एनएसई पर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरने वालों में अमारा राजा (Amara Raja), द अनूप इजीनियरिंग (The Anup Engineering), बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries), कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) और कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) शामिल हैं।
इसके अलावा डीबी रियल्टी (D B Realty), एवरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries), इंडियाबुल्स वेंचर्स (Indiabulls Ventures), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), लिबर्टी शूज (Liberty Shoes) और टीवी टुडे नेटवर्क (TV Today Network) ने भी अपना 52 हफ्तों का निचला स्तर छू लिया है।
वहीं बीएसई 200 (BSE 200) के भी कई शेयर 52 हफ्तों के निचले भाव तक गिरे हैं। इनमें अमारा राजा, बॉश, कैडिला हेल्थकेयर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंडियाबुल्स वेंचर्स, आईडीबीआई, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस इन्फ्रा और श्रीराम सिटी यूनियन शामिल हैं। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)
Comments