टाटा पावर (Tata Power) : कंपनी की सब्सीडियरी कॉस्टल गुजरात पावर लि (Coastal Gujarat Power Ltd) ने गुजरात के मुंद्रा पावर परियोजना में 800 मेगावाट की चौथी इकाई चालू कर दी है।
जिससे कंपनी की कुल क्षमता बढ़कर 7,699 मेगावाट तक पहुंच गयी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 9:57 बजे 0.09% की बढ़त के साथ यह 108.90 रुपये पर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) : कंपनी के अनुमान के मुताबिक कृष्णा-गोदावरी डी6 ब्लॉक में बिना किसी नयी खोज के प्रतिदिन 40-50 मिलियन स्डैंडर्ड क्यूबिक मीटर से ज्यादा प्राकृतिक गैस का उत्पादन नहीं हो सकता।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10 बजे 0.12% की बढ़त के साथ यह 856.15 रुपये पर है।
यूनाइटेड स्प्रिरिट्स (United Spirits) : कंपनी और डियाजियो समझौते में कई आवश्यक मंजूरियाँ न मिलने की वजह से देरी हो सकती है। गौरतलब है कि डियाजियो के ओपन ऑफर सेल में देरी की वजह कुछ आवश्यक मंजूरियाँ न मिलने को बताया जा रहा है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 10 बजे 0.54% के नुकसान के साथ यह 1,904.95 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2013)
Add comment