शेयर बाजार में बिजली कंपनियों (Power Companies) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बिजली नियामक संस्था सीईआरसी (CERC) ने पारिख कमिटी की सिफारिशों को मानते हुए बिजली कंपनियों के लिए बिजली दरें बढ़ा कर घाटे की भरपाई करने को मंजूरी दी है।
सीईआरसी ने गुजरात स्थित टाटा पावर की 4,000 मेगावॉट मुंद्रा बिजली परियोजना के लिए बिजली दर बढ़ाने और 329.45 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की अनुमति दी है। वहीं, अडानी पावर के 4,620 मेगावॉट मुंद्रा संयंत्र के लिए 830 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि को भी मंजूरी दी।
सीईआरसी ने टाटा पावर के मुंद्रा यूएमपीपी के लिए 52 पैसे, अदानी पावर को 85 पैसे और हरियाणा में बिजली की दरें 36 पैसे यूनिट बढ़ाने की अनुमति दी है।
टाटा पावर (Tata Power) के शेयर में तेजी बनी हुई है। बीएसई में यह 5.34% की बढ़त के साथ 83 रुपये पर है।
शेयर बाजार में अडानी पावर (Adani Power) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:18 बजे यह 1.51% की बढ़त के साथ 37 रुपये पर है।
जेएसडब्लू एनर्जी (JSW Energy) के शेयर भाव में भी मजबूती है। यह 0.80% की बढ़त के साथ 50.35 रुपये पर है।
लैंको इन्फ्राटेक (Lanco Infratech) का शेयर 1.22% की बढ़त के साथ 6.64 रुपये पर है।
गौरतलब है कि पारिख कमिटी ने टाटा मुंद्रा यूएमपीपी के लिए 45-55 पैसे प्रति यूनिट दाम बढ़ाने की सिफारिश की थी। बढ़ी हुई कीमतें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब इन पाँच राज्यों में लागू होंगी।(शेयर मंथन, 24 फरवरी 2014)
Add comment