अमेरिकी बाजार के कमजोर बंद होने के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखा जा रहा है। चीन और जापान के सूचकांक में गिरावट है।
भारतीय समय के मुताबिक 8.35 बजे चीन का सूचकांक शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composit) 0.03% की मामूली कमजोरी दिखा रहा है। दूसरी ओर जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) भी 0.38% की गिरावट है। वहीं सिंगापुर के सूचकांक स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.22% की बढ़त के साथ हरे निशान पर चल रहा है। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में भी 0.17% की मजबूती है। वहीं ताइवान का सूचकांक ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.65% की तेजी आयी है। आज सबकी नजर आज होने वाली अमेरिकी फेडरल रिर्जव और चीन में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की बैठक पर रहेगी। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2016)
Add comment