मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने टेक महिंद्रा के लिए 550 रुपये के लक्ष्य भाव पर उदासीन रहने की सलाह दी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी की आय में महज 0.4% वृद्धि हुई है जो ब्रोकिंग फर्म के 1.2% वृद्धि के अनुमान से भी कम है। कंपनी को अपने पाँच मुख्य ग्राहकों से तिमाही आधार पर आय में वृद्धि 4.1% रही जो पिछली छह तिमाहियों में क्रमश: 12% से 0.5% के बीच रही। टेक महिंद्रा ने शीर्ष ग्राहकों से आय में वृद्धि बढ़ते रहने का अनुमान लगाया है जो एक सकारात्मक बात है। कंपनी का एबिटा मार्जिन अनुमान से ज्यादा गिरा है। मार्जिन में सालाना आधार पर बढ़ोतरी के पूर्व लक्ष्य के मुकाबले कंपनी को अब मार्जिन वित्त वर्ष 2015-16 के स्तर पर बनी रहने की उम्मीद है। बीएसई में टेक महिंद्रा के शेयर आज सोमवार को सपाट 495.25 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 504.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 495.25 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर 8.65 रुपये या 1.75% की बढ़त के साथ 503.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)
Add comment