ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल का अनुमान है कि फोर्स मोटर्स के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 3,526 रुपये तक जा सकती है।
यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 17% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) 159.6 रुपये होगी, जिस पर 22.09 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने रुपये का लक्ष्य भाव 3,526 तय किया है। फोर्स मोटर्स छोटे व्यावसायिक वाहन, हल्के व्यावसायिक वाहन, कृषि ट्रैक्टर की बिक्री करती थी। कंपनी नई सुविधाओं और उत्पाद वृद्धि के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्लू जैसे प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों अनुबंध विनिर्माण कारोबार के कारण कंपनी आने वाले तीन सालों में अपने राजस्व को तीन गुना बढ़ा कर 3,000 करोड़ रुपये करने का अनुमान है। हाल ही में कंपनी ने मर्सिडिज-बेंज इंडिया को इंजन और एक्सेल्स की आपूर्ति के लिए चकन में ब्रांड नयी इकाई का उद्घाटन किया है। इस नया संयंत्र 1,30,000 वर्ग फूट में फैला है जिसमें 8 लाइन है दो 14 इंजन वेरिएंट का उत्पादन और टेस्ट करता है। कंपनी ने चेन्नई में बीएमडब्लू गाड़ियों के लिए 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ नयी इंजन उत्पादन संयंत्र की स्थापना की है। कंपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए नये फीचर्स के साथ ऑफ रोड़ वाहनों गुरखा में सुधार कर रही है। पिछले साल कंपनी के निर्यात में 33% की वृद्धि हुई है। कंपनी अंगोला, श्रीलंका, नेपाल और पूरे यूएई बेल्ट में वाहनों की आपूर्ति करता है। पिछले दो साल में कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता को मांग में बढ़ोतरी के कारण 700 यूनिट से दो गुना बढ़ा कर प्रति माह 1,500 यूनिट कर दिया है। कंपनी बेहतर मॉनसून, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन और बहुउपयोगी वाहन में विकास के चलते इस नये वित्त वर्ष में 15%-20% के स्तर पर विकास का लक्ष्य रख रही है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2016)
Add comment