बुधवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजार में मिला-जुला रुख है।
जापान और हांग कांग के सूचकांकों में गिरावट है। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 8.35 बजे जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) 111.74 अंक यानि 0.65% टूट कर 16,970.24 के स्तर पर आ गया है। जापान के बाजार में गिरावट डॉलर के मुकाबले येन में आयी मजबूती के कारण देखने के कारण मिल रही है। येन में मजबूती के कराण निर्यात महँगा हो जाता है और विदेशों से होने वाली आय को भी कम करता है। हांग कांग का सूचकांक हैंग सेंग (Hang Seng) 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 23,769.94 पर है। दूसरी ओर चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.29% ऊपर 3,099.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.11% की मजबूती के साथ 2,898.25 पर है। वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (kospi) 0.30% की मजबूती के साथ 2,072.72 पर है। वहीं ताईवान का सूचकांक ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.78% की तेजी दिखा रहा है। कल अमेरिका में आए आर्थिक आँकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा निकट भविष्य में ब्याज दरों में वृद्धि नहीं होने का संकेत मिला है। जिसके कारण कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ । (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment