कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को एशियाई बाजार में मिला-जुला रुख है।
चीन,जापान और सिंगापुर के सूचाकांक लाल निशान पर है। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 8.20 बजे जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) 20.73 अंक यानि 0.23% गिर कर 16,786.89 पर आ गया है। वहीं हांग कांग का सूचकांक हैंग सेंग (Hang Seng) कल की शानदार तेजी के बाद आज 13.63 अंक या 0.06% की सुस्ती के साथ 23,773.43 के स्तर पर आ गया है। चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 1.61 अंक या 0.05% की हल्की गिरावट दिखा रहा है। दूसरी ओर सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.21% फिसल कर 2,839.21 पर चल रहा है। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 3.66 अंक या 0.18% और ताइवान का ताइवान वेटेंड (Taiwan Weighted) भी 0.21% ऊपर चल रहा है। बुधवार को हुई फेडरल रिजर्व की बैठक में फिलहाल ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं जिसके बाद लगातार दूसरे दिन अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)
Add comment