मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख है।
शुरुआती कारोबार में करीब 8.33 बजे हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 50.59 अंक या 0.21% गिर कर 23,553.49 के स्तर पर पहुँच गया है। जापान के निक्केई (Nikkei) 106.73 अंक या 1.03% की शानदार बढ़त के साथ 17,341.15 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.15% नीचे चल रहा है। दूसरी ओर सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) की 0.02% की मामूली गिरावट दिखा रहा है। ताइवान का ताइवान वेटेंड ( Taiwan Weighted) 0.49% की तेजी के साथ 9,367.93 पर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2016)
Add comment