एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 2,061 रुपये तक जा सकती है।
यह भाव कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत से 19% ज्यादा है। एसएमसी ने वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी की 71.11 रुपये की प्रति शेयर आय पर 28.98 के पी/ई अनुपात के मूल्यांकन पर 2,061 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
तकनीक, इंजीनियरिंग और वित्तीय सेवाओं में लगी मल्टीनेशनल कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि इसे पिछले वित्त वर्ष के दौरान समूह स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाइड्रोकार्बन और हेवी इंजीनियरिंग सेगमेंट सहित 1,42,995 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। इनमें 29% अंतर्राष्ट्रीय कार्य शामिल है। 31 मार्च तक एलऐंडटी की समेकित ऑर्डर बुक 2,61,341 करोड़ रुपये तक पहुँच गयी, जो पिछले साल के मुकाबले 5% अधिक रही। एलऐंडटी के इन्फ्रा सेगमेंट को पिछले वित्त वर्ष में 8% की बढ़त के साथ 52,924 करोड़ रुपये का उपभोक्ता राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि इस क्षेत्र में प्राप्त ठेके 3.4% की वृद्धि के साथ 78,492 करोड़ रुपये के रहे। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में एलऐंडटी के वित्तीय नतीजों का भी जिक्र किया है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व 8% की बढ़ोतरी के साथ 1,10,011 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसके शुद्ध लाभ में 43% की वृद्धि हुई। वहीं जनवरी-मार्च 2017 तिमाही में सालाना आधार पर 12% वृद्धि के साथ कंपनी का राजस्व 36,828 करोड़ रुपये रहा और इसके शुद्ध लाभ में 29.5% की वृद्धि हुई। इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कंपनी प्रबंधन ने चालू वित्त वर्ष के दौरान ठेकों में 12-15% और बिक्री में 10-12% की उम्मीद जतायी है। (शेयर मंथन, 17 जून 2017)
Add comment